USA में निमिशा ने रोशन किया हिमाचल का नाम, मिला इंटरनैशनल अवार्ड

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 11:13 AM (IST)

सोलन (ब्यूरो): हिमाचल के सोलन जिला की बेटी को अमरीका में इंटरनैशनल अवार्ड से नवाजा गया। चंबाघाट निवासी निमिशा ठाकुर ने प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। अमरीका की टैक्सास यूनिवर्सिटी एट आरलिंगटन में एनालिटिकल कैमिस्ट्ररी में पीएच.डी. कर रही निमिशा ठाकुर को लिक्विड क्रोमैटोग्राफी में आधुनिक शोध के लिए इंटरनैशनल अवार्ड से नवाजा गया। उसको लेसली एटरे आई.एस.सी.सी. अवार्ड-2019 मिला है। ज्ञात रहे कि निमिशा ठाकुर अमरीका के उस कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, जहां कल्पना चावला ने अपनी शिक्षा ली थी।  
PunjabKesari

निमिशा के पिता प्रो. आर.के. ठाकुर, पी.जी. कॉलेज सोलन में गणित विषय और माता अंजू ठाकुर एस.सी.ई.आर.टी. सोलन में गणित विषय की प्रवक्ता हैं। उसकी प्रारंभिक शिक्षा सोलन में हुई। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कैमिस्ट्री में एम.एससी. के बाद भाभा एटॉमिक सैंटर मुंबई से इंटर्नशिप की। निमिशा के 4 आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं। निमिशा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी अमरीका के आरलिंगटन में डा. डैनियल आर्मस्ट्रांग के अंडर पीएच.डी. कर रही है। वह आजकल इंटरफेसिंग ए न्यू डिटैक्टर बेस्ड ऑल माइक्रोवैव स्पेटरोस्कॉपी विद गैस क्रोमैटोग्राफी पर काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News