बच्चों की एडमिशन फीस को लेकर परेशान व्यक्ति ने उठाया खौफनाक कदम

Wednesday, Mar 29, 2017 - 09:10 PM (IST)

बी.बी.एन.: थाना बद्दी के तहत गांव जुड्डीकलां में चम्बा निवासी एक दुकानदार ने फंदा लगाकर जान दे दी। यह व्यक्ति अपने बच्चों की निजी स्कूल में एडमिशन फीस देने को लेकर परेशान था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलक राम पुत्र मोनी राम निवासी जांगी, तहसील व जिला चम्बा, बद्दी के तहत गांव जुड्डीकलां में करीब 10-12 वर्षों से करियाने की दुकान (खोखा) करता था और परिवार सहित रहता था। बुधवार को सुबह करीब 4 बजे तिलक राम घर से घूमने केबहाने गया और अपनी दुकान के साथ में दुकानों की गैलरी में छत से फंदा लगा लिया। 

पत्नी ने फंदे पर झूलता देखा तिलक
करीब 6 बजे जब तिलक राम की पत्नी आई तो उसने उसे लटका हुआ देखा। लोगों ने उसे फंदे से उतारा और अस्पताल में पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डी.एस.पी. बद्दी खजाना राम ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है कि तिलक राम ने आत्महत्या क्यों की लेकिन पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि तिलक राम निजी स्कूल में बच्चों की फीस देने को लेकर परेशान रहता था।