नेरचौक में रेहड़ी मार्केट लगाने पर हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 05:30 PM (IST)

नेरचौक (हरीश) : नेरचौक शहर में रेहड़ी मार्केट लगाने पर व्यापारियों ने जमकर हंगामा हुआ। मंगलवार दोपहर बाद नेरचौक बाजार के करीब पांच दर्जन व्यापारी व्यापार मंडल की अगुवाई में शहर में लगी रेहड़ी मार्केट को हटाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जोरदार बहसबाजी हुई। नेरचौक व्यापार मंडल के व्यापारी तब तक वहीं डटे रहे जब तक प्रशासन ने सभी रेहड़ी वालों के वहां से हटाया। मामले बिगड़ता देख पुलिस व प्रशासन को बुलाना पड़ा।
जिस पर व्यापारियों ने अपना पक्ष रखा कि त्योहार सीजन में न जाने कहां से 200 से अधिक रेहड़ी वाले सड़क किनारे अपना बाजार जमा कर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। लंबे अरसे से प्रशासन से इसकी शिकायत कर रहे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा था।
गलवार को व्यापार मंडल के सदस्य स्वयं ही इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए। हालत बिगड़ न जाए उसके चलते एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा, एसएचओ बल्ह कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा 200 से अधिक रेहड़ी सामान जब्त कर थाने ले गए।
नेरचौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविंद ठाकुर, महासचिव तेजपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अभिलाष महाजन, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुभाग सिंह, बिट्टू गुप्ता, लहर सिंह ठाकुर, जसविंद्र पाल सिंह, भाग सिंह व बबलू मोनू गोयल कहा कि बाहर से आए हुए लोगों ने 200 मीटर से अधिक सड़क पर अपने रेहड़ी लगाकर कारोबार कर रहे हैं। लंबे अरसे से इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन आज मजबूर होकर इसके विरोध में उतरे हैं। एसडीएम आशीष शर्मा ने कहा कि घटना स्थल पर पहुंचे 200 से अधिक लोग सड़कों पर अपनी रेहड़ी पर दुकानें लगाए हुए हैं उन्हें तुरंत वहां से हटा दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News