जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में हंगामा, अधिकारियों की खूब लगी क्लास

Tuesday, Feb 22, 2022 - 11:27 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): मंगलवार को जिला परिषद बिलासपुर की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मुस्कान ने की। बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने लोगों के बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य मसले उठाए लेकिन अधिकतर विभागों की कार्यप्रणाली से जिला परिषद सदस्य संतुष्ट नहीं दिखे। इस दौरान जिला परिषद सदस्यों ने एचआरटीसी, आईपीएच, खनन विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग के अलावा अन्य विभागों से संबंधित मसले उठाए लेकिन इस दौरान कई विभागीय कर्मी संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए, जिसके चलते बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बैठक में कई अधिकारियों के गैर-हाजिर रहने पर भी रोष जताया गया।

जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मुस्कान ने कहा कि अधिकारियों व कर्मियों को जिला परिषद सदस्यों की समस्याएं प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कहीं पर कोताही हुई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु विभिन्न मदों के तहत 8 करोड़ 60 लाख 11 हजार 159 रुपए का बजट को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में नवम्बर, 2021 से जनवरी, 2022 तक हुए आय-व्यय की जानकारी दी। अध्यक्ष ने बताया कि इस अवधि के दौरान विभिन्न मुद्दों के तहत 2 करोड़ 24 लाख 10 हजार 577 रुपए खर्च किए गए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay