6 महीने से अप्पर बरोट-वडोई सड़क खड्ड में हो गई है तबदील, विभाग बना है अनजान

Friday, Nov 02, 2018 - 10:32 AM (IST)

मंडी : उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत आने वाली पंचायत पौंटा के 2 गांवों को जोड़नेवाली अप्पर बरोट-वडोई सड़क खड्ड में तबदील हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि जल्द इस सड़क को ठीक किया जाए, अन्यथा वे विभाग का घेराव करेंगे। स्थानीय लोगों कमल वर्मा, राकेश रावत, सुनील वर्मा, रणजीत सिंह, बलवीर सिंह, विजय ठाकुर, रत्न ठाकुर, रूप लाल, भूमि राम, राजेंद्र सिंह, जीर राम, नुराता राम, हैप्पी, अंजू, प्रेमी देवी, शकुंतला देवी, मस्त राम, रमेश चंद, ब्रह्मी देवी, सीमा देवी, तृप्ता वर्मा व पम्मी देवी का कहना है कि यह सड़क लगभग 3 किलोमीटर लंबी है परंतु बरसात के कारण यह सड़क खड्ड में तबदील हो चुकी है और जगह-जगह डंगे भी धंस चुके हैं जिस कारण इस पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं हैं। लोगों द्वारा कई बार लोक निर्माण विभाग को बताया गया परंतु आज तक सड़क को ठीक नहीं किया गया जिस कारण लोगों को 6 महीने से अपना रोजमर्रा का सामान पीठ या सिर पर उठाकर लाना पड़ रहा है, वहीं बीमार लोगों को पालकी में सड़क तक पहुंचाना पड़ रहा है।  
 

kirti