यूपीए सरकार ने तेल का ज्यादा भार जनता पर नहीं डाला : कुलदीप

Sunday, Oct 17, 2021 - 10:32 AM (IST)

फतेहपुर (अजय) : चुनावों के तेज होती ही पार्टियों का अपने विपक्षियों पर हमले दिनों दिन तेज होते जा रहे हैं। शनिवार को फतेहपुर में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभा करते हुए जनता में भाजपा को कोसते हुए कहा कि जब यू.पी.ए. की सरकार थी उस समय कू्रड ऑयल की कीमतें आसमान छू रही थी लेकिन सरकार ने कभी भी तेल का ज्यादा भार जनता पर नहीं डाला लेकिन अब जब क्रूड ऑयल सस्ता मिल रहा है तो क्यों तेल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेल हमेशा बाजार पर अपना प्रभाव डालता है। आज हर चीज महंगी होना इसी का कारण है। इस समय जनता महंगाई से त्रस्त है लेकिन भाजपा को इसकी कोई फिक्र नहीं है। जब उनसे भाजपा के उम्मीदवार के द्वारा 2017 व 2021 में दिए गए शपथ पत्र में गलत जानकारी देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर भाजपा का उम्मीदवार द्वारा गलत शपथ पत्र नामांकन के समय दिया गया है तो इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।
 

Content Writer

prashant sharma