NIOS से DLEd कोर्स करने वाले अप्रशिक्षित शिक्षक 31 जुलाई तक जमा करें परीक्षा शुल्क

Thursday, Jun 28, 2018 - 11:25 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एन.आई.ओ.एस.) से डी.एल.एड. कोर्स करने वाले अप्रशिक्षित सेवारत शिक्षकों की प्रथम वर्ष परीक्षा चरण-2 कोर्स 504 और 505 का परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि निर्धारित कर दी है। अप्रशिक्षित सेवारत शिक्षक 1 जुलाई से 31 जुलाई तक फीस जमा करवा सकते हैं। परीक्षा शुल्क 500 रुपए है। जो शिक्षक 501, 502 व 503 की परीक्षा किसी कारणवश नहीं दे पाए थे, वे कोर्स 501 से 505 तक का परीक्षा शुल्क एक साथ जमा करवा सकते हैं। 


इन पांचों विषयों का परीक्षा शुल्क 1250 रुपए है। इसके अलावा जिन्होंने 501, 502 और 503 की परीक्षा मई-जून में दी है और वे परिणाम में असफल हो जाते हैं, उन्हें परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद 10 दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा। यह परीक्षा सितम्बर में होगी। इस आशय की सूचना राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नोएडा से प्राप्त हो चुकी है। सूचना की प्रतिलिपि सभी अध्ययन केंद्रों को दी जा रही है। जिन प्रशिक्षुओं ने द्वितीय वर्ष का शुल्क 6000 रुपए जमा नहीं करवाया है, वे इसे 7 जुलाई से पहले जमा करवा सकते हैं। 
 

Ekta