23 बकरियों की मौत बनी अनसुलझी पहेली, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलेगा राज

Monday, Jul 16, 2018 - 02:13 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल): राजगढ़ व नौहराधार की सीमा पर गांव मानल में 23 बकरियों की मौत अनसुलझी पहेली बनी हुई है। जहां अमन शर्मा पुत्र रमेश शर्मा की 24 में से 23 बकरियां मर गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह जब रमेश बकरियां चुगाने के लिए उन्हें लेकर जाने लगा तो सभी अचेत अवस्था में थी तथा उनमें से एक बकरी को छोड़कर बाकी 23 बकरियां करीब 4 घंटे के अंदर मर गई। जिसके कारण इस किसान का बड़ा नुकसान हुआ है। बोगधार से पशु चिकित्सक डॉ अंकुश राणा व उनकी टीम ने इन सभी मरी बकरियों का गांव पहुंचकर पोस्टमार्टम किया। 


अंकुश राणा ने कहा कि प्रथम दृष्टया में लगता है कि इन्होंने कोई जहरीली वस्तु खाई है। जिसके कारण वह मर गई। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अब राज खुलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि इन सभी मरी बकरियों की सूचना के मुताबिक आस-पास के गांव में ग्रामीणों ने खाने के लिए भी इस्तेमाल किया है। खाने वालों को इससे कोई भी विपरीत असर देखने को नहीं मिल रहा है। जबकि सूचना यह भी आ रही है कि बकरी मालिक ने पिस्सू मारने के लिए फॉर नामक दवाई बकरी शाला में बुरक दी थी तथा उसकी गैस से बकरियां अचेत अवस्था में चली गई। बकरियों के मरने का कारण कुछ भी रहा हो मगर इस मामले में प्रभावित किसान प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहा है।

Ekta