अब अकुशल श्रमिक को मासिक वेतन के तौर पर मिलेगें इतने रुपए, नोटिफिकेशन जारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 10:52 AM (IST)

नाहन : अब प्रदेश में उद्योगों व अन्य संस्थानों में अकुशल श्रमिकों को 7500 रुपए मासिक वेतन देना होगा। इसके लिए सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। यह नोटिफिकेशन अप्रैल,2019 से लागू मानी जाएगी। ऐसे में पहले से काम कर रहे श्रमिकों को बकाया एरियर भी देना होगा। गौरतलब है कि सरकार द्वारा मजदूरों का मासिक वेतन बढ़ाया गया था जिसकी नोटिफिकेशन का इंतजार किया जा रहा था। श्रम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब नोटिफिकेशन उपलब्ध है और सभी उद्योगों व अन्य संस्थानों में इसे भेजा जा रहा है। यदि अब कोई भी संस्थान अकुशल श्रमिकों को 7500 रुपए से कम मासिक वेतन देता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब उद्योगों व अन्य संस्थानों को अपने कर्मियों को अप्रैल 2019 से बढ़े हुए वेतन का एरियर देना होगा। यदि कोई संस्थान या उद्योग बढ़ा हुए वेतन का एरियर नहीं देता और नई नोटिफिकेशन के तहत बढ़े हुए वेतन को लागू नहीं करता तो उसके खिलाफ शिकायत जिला श्रम अधिकारी कार्यालय नाहन में की जा सकती है। विभाग द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर संबंधित फर्म के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह तय किया गया है वेतन श्रम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नोटिफिकेशन में अकुशल श्रमिक को 250 रुपए प्रतिदिन व 7500 रुपए मासिक, अद्र्ध कुशल श्रमिक को 258.47 रुपए प्रतिदिन व 7754 रुपए मासिक, कुशल व लिपिक वर्ग को 294.17 रुपए प्रतिदिन व 8825 रुपए मासिक, उच्च कुशल श्रमिक को 354.50 रुपए दैनिक व 10,635 रुपए मासिक तय किया गया है। इससे कम वेतन नहीं दिया जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News