असंतुष्ट व फेल विद्यार्थी परीक्षा के लिए 26 जुलाई के बाद कर पाएंगें आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 12:23 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट व फेल विद्यार्थी पुनः परीक्षा के लिए 26 जुलाई के बाद आवेदन कर पाएंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई के बाद शुरु करने की तैयारी है। हालांकि बोर्ड द्वारा फिलहाल शैडयूल बनाया जा रहा है। आवेदन के दौरान कितना परीक्षा शुल्क लिया जाएगा सहित अन्य विषयों पर रुपरेखा बनाई जा रही है। जैसे ही रुपरेखा तय होगी, बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम तय मानदंडों के आधार पर घोषित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के साथ फेल विद्यार्थियों को पुनः परीक्षा का मौका दिया जाएगा जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु होगी। उधर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि प्रयास रहेगा कि 26 जुलाई के उपरांत परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो जाए। अभी तक शैडयूल बनाया जा रहा है। जो विद्यार्थी परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं या फिर फेल हो गए हैं, ऐसे विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा ली जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया के बाद डेटशीट भी तैयार की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News