हिमाचल में शुरू हुआ अनलाॅक, दुकानें खुली, सरकारी आॅफिस में भी पहुंचा स्टाफ

punjabkesari.in Monday, May 31, 2021 - 03:23 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। हालांकि सोमवार को हिमाचल में अनलॉक-एक शुरू हो गया है। प्रदेशभर में नौ बजे से सभी दुकानें खुल गई हैं। दोपहर 2 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी। यह व्यवस्था पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक रहेगी। शनिवार और रविवार को जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। सरकारी दफ्तरों में भी आज से 30 फीसदी स्टाफ आया है। हालांकि आज यह तय होगा कि कौन कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय आएंगे और कौन करेगा वर्क फ्रॉम होम। नई व्यवस्था 7 जून को छह बजे तक लागू रहेगी। हेयर कटिंग, सैलून की दुकानें भी आज खुल गई हैं। प्रदेश के कई शहरों में आज पार्किंग भी फुल हो गई हैं। 

दूध, ब्रेड, दवाओं आदि की दुकानें हमेशा की तरह शनिवार और रविवार को भी खुली रहेंगी। वहीं, शिक्षण संस्थान खोलने, 12वीं की परीक्षा करवाने और बसें चलाने पर 5 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला होगा। नई व्यवस्था 7 जून को छह बजे तक लागू रहेगी। सरकारी दफ्तरों में भीड़ कम करने के लिए कर्मचारियों को दो अलग-अलग समय में बुलाया जा सकता है। सुबह कार्यालय आने में आधे घंटे का अंतराल रखा जा सकता है। राज्य सचिवालय समेत कई कार्यालयों में ऐसा पहले भी किया जा चुका है। जैसे कि कुछ कर्मचारी दस बजे कार्यालय आ सकते हैं तो कुछ साढ़े दस बजे से बुलाए जा सकते हैं। जिन कार्यालयों में चार कर्मचारी हैं, वे सभी आएंगे। हालांकि मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा है कि यह विभागाध्यक्ष ही तय करेंगे कि किस-किसको कार्यालय में कब-कब बुलाया जाना है। कोरोना कफ्र्यू में ढील दिए जाने के फैसले के बाद शिमला जिला अदालत भी आज से खुल गई है। इसमें सरकारी कार्यालयों की तर्ज पर तीस फीसदी स्टाफ को ही रोस्टर बनाकर कार्य निपटाने के लिए बुलाया गया है। फिलहाल विभिन्न अदालतों में चल रहे मामलों की सुनवाई वर्चुअल मोड से ही जारी रहेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News