सरकार की अनदेखी से दूसरे राज्यों की तरफ रुख कर रहे खिलाड़ी : अनुराग

Sunday, May 14, 2017 - 12:29 AM (IST)

हरोली: हिमाचल में प्रदेश सरकार द्वारा खेलों का विकास नहीं, इनके विनाश के प्रयास किए जा रहे हैं। यह बात सांसद एवं बी.सी.सी.आई. के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने खड्ड में आयोजित फुटबाल टूर्नामैंट के समापन अवसर पर पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए कही। उन्होंने बताया कि हिमाचल में भाजपा ने खेलों के लिए बहुत सुविधाएं दी हैं लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार इनके रखरखाव के लिए कोई भी अहम कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में अगर कोई खिलाड़ी जीत हासिल करता है तो प्रदेश सरकार की तरफ से उनको हताशा ही मिलती है, इसलिए हमारे प्रदेश के खिलाडिय़ों को दूसरे राज्यों की तरफ रुख करना पड़ता है। 

सरकारी सामान के रखरखाव की नहीं कोई चिंता
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट संघ के सिंथैटिक ट्रैक हमीरपुर और धर्मशाला में बनाए थे, जिनके रखरखाव व सरकारी सामान के रखरखाव में ही साफ अंतर दिखाई देता है। जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया था। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मकसद प्रदेश के युवाओं को खेलों में अग्रसर होकर अपना व अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करना है। प्रदेश सरकार की मानसिकता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि उनको सरकारी सामान के रखरखाव की भी कोई भी चिंता नहीं है।