प्राचीन तालाब में अज्ञात व्यक्ति ने डाला जहर, हजारों मछलियाें की गई जान

Tuesday, Oct 06, 2020 - 04:13 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): उपमंडल स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत स्वाहण में स्थित प्राचीन तालाब में किसी व्यक्ति द्वारा मछलियों को जहरीला पदार्थ डाल दिया जिसके चलते तालाब में हजारों की संख्या में मछलियां काल का ग्रास बन गई हैं। तालाब में जहरीला पदार्थ खाकर मरी इन मछलियों से उठ रही बदबू से गांव के लोगों तथा इस आम रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है। अब तक 8 से 10 क्विंटल मरी हुई मछलियों को तालाब से बाहर निकाला जा चुका है लेकिन अभी भी मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है।

अब लोगों को सता रहा ये डर

स्थानीय निवासी अजय ठाकुर ने बताया कि प्राचीन तालाब में जहरीला पदार्थ खाने से मरी मछलियों के कारण उठ रही बदबू से लोगों को जहां परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अब यह भी डर सता रहा है कि अब जो कोई भी जानवर या पशु इस तालाब का पानी पिएगा वो भी मौत के मुंह में जा सकता है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि उक्त तालाब का सारा पानी निकालने का प्रबंध किया जाए ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके तथा गांव में कोई महामारी न फैल सके।

Vijay