अज्ञात व्यक्ति ने लगाई दुकानों में आग, श्रद्धालुओं की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Sunday, Oct 22, 2017 - 08:07 PM (IST)

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी मंदिर मार्ग पर शनिवार रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने करीब 6 दुकानों में आग लगा दी लेकिन पुलिस की मुस्तैदी व समय रहते हादसे का पता चल जाने से किसी प्रकार का नुक्सान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार गत देर रात मंदिर मार्ग पर स्थित यश, कुलभूषण, कुलदीप शर्मा व सुनील कुमार सहित कुछ अन्य दुकानों के बाहर लगे तिरपाल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया, जिससे कुछ दुकानों में आग फैलने लगी। इसी बीच वहां से गुजर रहे कुछ श्रद्धालुओं ने शोर मचा कर आसपास के लोगों को जगाया, जिन्होंने आग बुझाने के साथ पुलिस को हादसे की जानकारी दी। थाना प्रभारी सुदीप पठानिया ने बताया कि सूचना मिलने पर एस.आई. कर्म सिंह ठाकुर के नेतृत्व में रात्रि गश्त कर रहे पुलिस दल ने तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। 

...तो हो सकता था बड़ा हादसा
प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकानों के बाहर लगे तिरपाल जल गए हैं, जिससे उनका कुछ सामान भी आग की चपेट में आ गया लेकिन गनीमत यह रही कि आग लगने का पता समय पर चल गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। डी.एस.पी. ज्वालामुखी योगेश दत्त जोशी ने मामले की पुष्टिï करते हुए बताया कि मंदिर मार्ग पर स्थित दुकानदारों ने आग लगने की शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है और जल्द ही आरोपी को बेनकाब कर उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।