महाविद्यालय में बाहर के छात्रों का आना हो बंद: ए.बी.वी.पी.

Friday, Sep 07, 2018 - 10:49 AM (IST)

बड़सर (रजनीश): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बड़सर महाविद्यालय इकाई ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि बड़सर महाविद्यालय प्रशासन में बाहरी तत्वों पर रोक लगाने पर बिल्कुल नाकाम साबित हो रहा है। ऐसे में कॉलेज का माहौल खराब हो रहा है। विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता राहुल ठाकुर, अभिषेक, कपिल, अंकिता, प्रिया व तनु ने कालेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि विद्यार्थी परिषद ने अपने मांग पत्र के माध्यम से कालेज के प्रिंसीपल के समक्ष कई बार मांग रखी कि महाविद्यालय के मुख्य गेट पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाए। परन्तु विद्यार्थी परिषद की इस मांग को हमेशा कॉलेज प्रशासन ने अनदेखा किया है। 

पिछले साल कॉलेज प्रशासन ने खुद शराब पीए हुए बाहरी युवकों को पकड़ा था लेकिन बाद में उनको छोड़ दिया गया था। विद्यार्थी परिषद की मांग थी कि महाविद्यालय में गले में डालने वाले पहचान पत्र छात्रों को जारी किए जाएं परन्तु वे आज तक जारी नहीं किए गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न किया जाए, वहीं अगर कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थी परिषद की इस मांग पर कोई निर्णय नहीं लिया तो विद्यार्थी परिषद कॉलेज प्रशासन का घेराव करेगी। 

Ekta