यूनाइटेड इंडिया इंश्योरैंस कंपनी ने इस योजना के तहत गोद लिया नालागढ़ का ये स्कूल

Thursday, Dec 12, 2019 - 05:32 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): केंद्र की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत नालागढ़ के गवर्नमैंट गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरैंस कंपनी लिमिटेड ने गोद लिया है। यह कार्यक्रम वृक्षारोपण के साथ शुरू किया गया। इसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत भाषण और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।

इस मौके पर चंडीगढ़ के उपमहाप्रबंधक डॉ. दिलीप कुमार बुवा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य विपन शर्मा ने की। मुख्यातिथि ने बताया कि केंद्र सरकार की कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत उक्त स्कूल गोद लिया है। उन्होंने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल को जरूरत के हिसाब से 2 लाख रुपए का सामान उपलब्ध कराया गया।

कंपनी ने स्कूल के लिए आवश्यक कम्प्यूटर, वाटर कूलर, पंखे, लाऊड स्पीकर और अन्य सामान उपलब्ध कराए हैं। स्कूल गतिविधि को कंपनी की सीएसआर योजना के तहत लिया गया था। यह इस वर्ष का छठा स्कूल है जिसे कंपनी ने अपनाया है।

Vijay