MLA को सस्ती जमीन देने का अनोखा विरोध, कूरियर से भेजा जाएगा सस्ता राशन

Wednesday, Sep 20, 2017 - 12:16 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विधायकों और पूर्व विधायकों को सस्ते दामों पर जमीन उपलब्ध करवाने के फैसले का समाजसेवी संजय शर्मा ने कड़ा विरोध किया है। धर्मशाला में प्रैस वार्ता के दौरान संजय शर्मा ने बताया कि सरकार पूर्व विधायकों व विधायकों को सरकार गरीबी रेखा का मानती है, जिसके चलते उन्हें सस्ती जमीन उपलब्ध करवा रही है। ऐसे में अब विधायकों को केवल सस्ते राशन की सुविधा मिलना ही बाकी है। इसलिए वे प्रदेश के सभी मंत्रियों, विधायकों और पूर्व विधायकों को कूरियर के माध्यम से राशन भेज रहे हैं, ताकि उन्हें राशन भी खरीदने में कोई परेशानी न आए। 


विधायकों के लिए बनाया जाएगा एक रिलीफ फंड
संजय शर्मा ने बताया कि विधायकों के लिए एक रिलीफ फंड भी बनाया जाएगा, जिसमें जनता से 5-10 रुपए इकट्ठा कर उस पैसे को विधायकों व पूर्व विधायकों को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि विपक्ष के विधायक इस फैसले पर चुप क्यों हैं, जनहित के मुद्दों पर तो विपक्ष खड़ा हो जाता है, लेकिन इस फैसले पर विपक्ष ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी है। वह विधायक व पूर्व विधायकों के खाते भी खोलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को इस फैसले को वापिस लिया जाना चाहिए। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी सचिव नीरज चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा इस तरह के फैसले गलत है तथा सरकार को लोगों के लिए फैसले लेने चाहिए।