ऊना में Vote % बढ़ाने की अनोखी पहल (Watch Video)

Wednesday, Mar 27, 2019 - 05:32 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना में निर्वाचन विभाग मतदान के लिए सभी शतायु यानि सौ साल की उम्र वाले सभी मतदाताओं को रोल मॉडल बनाने की तैयारी कर रहा है। ताकि इस बार चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सके। ऊना में कुल 103 मतदाता सौ साल की उम्र पार चुके हैं। विभाग को आशा है कि इन बुजुर्ग वोटरों का जोश देखकर युवा मतदाता भी लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी आहुति डालने के लिए मतदान केंद्र पर जरूर आएंगे। इस योजना के तहत ऐसे सभी शतायु मतदाताओं को निर्वाचन विभाग की ओर से मतदान का निमंत्रण दिया जाएगा और इसके लिए बाकायदा कार्ड छापे जा रहे हैं। निर्वाचन विभाग के कर्मचारी स्वयं जाकर उन्हें निमंत्रण पत्र देंगे, ताकि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बना सकें। बहरहाल इस अनोखी पहल को लेकर शतायु मतदाता भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

एक शतायु मतदाता धनी राम कहते हैं कि जब वोट देने का अधिकार है तो सरकार बनाने में भागीदार तो जरूर बनूंगा। 105 वर्षीय मतदाता धनी राम बड़े ही गर्व के साथ बताते हैं कि वह पहले चुनाव से ही वोट डालते आ रहे हैं, जब से देश आजाद हुआ और मत डालने का अधिकार मिला, तब से ही वह हर चुनाव में वोट डालते आ रहे हैं। वहीं इस मामले में एक शतायु महिला मतदाता भी पीछे नहीं हैं। 108 साल की ब्रह्मी देवी युवा मतदाताओं से अपना वोट डालने की अपील कर रही हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पहले के चुनावों में भी अपने मत का प्रयोग किया है और इस बार भी वह अवश्य वोट डालने जाएंगी। जबकि 109 वर्षीय लीखू राम ने भी मताधिकार के लिए उत्साहित हैं।

उन्होंने 19 मई को इस बार भी लोकसभा के लिए हर हाल में ना सिर्फ खुद वोट डालने बल्कि अपने परिवार को भी मतदान के लिए साथ ले जाने की बात कही। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ऊना राकेश प्रजापति के मुताबिक कई बुजुर्ग ऐसे भी हैं जो ज्यादा उम्र और कमजोरी की वजह से मतदान करने से गुरेज करते हैं लेकिन इस बार विभाग की कोशिश है कि उन्हे मतदान के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचाया जा सके। ऐसे में जबकि नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए पूरे जिला में विशेष अभियान छेड़ा गया है, ऐसे में बुजुर्ग मतदाता बाकी सब के लिए प्रेरणास्त्रोत बन सकते हैं।

Ekta