यहां प्रशासन की गणतंत्र दिवस पर अनोखी पहल, पुरस्कार में मेडल नही बांटे औषधीय पौधे

Friday, Jan 26, 2018 - 05:00 PM (IST)

नाहन(सतीश): नाहन में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। पर्यावरण की दिशा में अनूठी पहल करते हुए सिरमौर जिला प्रशासन ने सम्मान में मेडल और टॉफी देने की बजाय औषधीय पौधे देने का फैसला लिया । आज समारोह के दौरान दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया। जिन्हें सम्मान स्वरूप औषधीय पौधे दिए गए। स्कूली बच्चों को पौधे के साथ-साथ धार्मिक किताबे भी दी गई। बतौर मुख्य अतिथि यहां पहुंचे पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी प्रशासन की जमकर तारीफ की।


लोगों को पर्यावरण को बचाए रखने का भी संदेश दिया
इस दौरान 101 वर्षीय पर्यावरण प्रेमी मीन सिंह को भी सम्मानित किया गया। सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र फागली के रहने वाले मीन सिंह ने अपने जीवन काल के दौरान करीब 1 लाख से भी अधिक पौधे लगाए। इसके साथ ही लोगों को पर्यावरण को बचाए रखने का भी संदेश दिया । वहीं पर्यावरण प्रेमी मीन सिंह की तारीफ करते हुए पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज ऐसे लोगों से हम सब को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर राज्य सरकार गंभीर है।