अनोखी मिसाल: गांववासियों ने 500 बीघा जमीन में लगा ली कंटीली तार

Monday, Feb 12, 2018 - 02:49 PM (IST)

घुमारवीं: बिलासपुर में गांववासियों ने अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने 500 बीघा जमीन में कंटीली तार लगाई है। उन्होंने यह कदम किसानों की फसलों को पशुओं से बचाने के लिए उठाया है। अब फसलों को बेसहारा पशुओं से कोई खतरा नहीं होगा। 500 बीघा जमीन पर करीब 50,000 रुपए खर्च आया है। लोगों के आपसी सहयोग व तालमेल के फलस्वरूप यह प्रेरणादायक कार्य विधानसभा क्षेत्र झंडूता के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कलोल के गांव मझेड़ में हुआ। बेसहारा पशुओं से परेशान मझेड़ गांव के बाशिंदों ने एक दिन सामूहिक बैठक की तथा निर्णय लिया कि सभी लोग थोड़ी-थोड़ी धनराशि जमा करवाकर खुद ही अपनी जमीनों में कांटेदार तार लगवाएंगे।


गांववासियों सूबेदार दलजीत सिंह चंदेल, सूबेदार कुलदीप सिंह, रमेश चंद, सुरेश उर्फ पिंकू, कुलवंत सिंह, विचित्र सिंह, इंद्र, दिले राम व छोटू राम आदि ने बताया कि कांटेदार तार लगाने के अभियान को अंजाम देने के लिए सभी गांववासियों ने सामूहिक रूप से कार्य किया। इन लोगों ने बताया कि इस गांव की सीमा से यह अभियान शुरू किया गया और चारों तरफ  कंटीली तार से बाड़बंदी कर दी गई। गांववासियों ने बताया कि कंटीली तार लगभग 500 बीघा जमीन के चारों तरफ  लगा दी गई है। अब उनकी फसलों को बेसहारा पशुओं से कोई भी खतरा नहीं है।