हिमाचल को प्रदूषण मुक्त करने के लिए इलैक्ट्रिक वाहनों का करें प्रयोग : नितिन गडकरी

Friday, Nov 04, 2022 - 07:33 PM (IST)

कांगड़ा/बिलासपुर (ब्यूरो/बंशीधर): सड़क, परिवहन एवं जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के मटौर में जनसभा करते हुए कहा कि शिमला से मटौर तक 1400 करोड़ रुपए खर्च करके फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। इससे 32 गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पैट्रोल व डीजल के वाहनों को खत्म करें तथा इलैक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करें, जिससे कि हिमाचल प्रदेश प्रदूषण मुक्त हो जाए। उन्होंने कहा कि बस अड्डे के निर्माण के लिए उन्हें जगह दें तो वह एयरपोर्ट की तरह बस अड्डे का निर्माण भी करेंगे।

उधर, बिलासपुर के बरठीं में आयोजित जनसभा में नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार अगले 3 वर्षों में देश में 26 ग्रीन एक्सप्रैस-वे बना रही है। इनके तैयार होने के बाद महज 2 घंटे के भीतर दिल्ली से देहरादून, हरिद्वार या जयपुर की यात्रा की जा सकती है। उन्हाेंने कहा कि भाजपा के लिए पहले राष्ट्र फिर पार्टी है। उन्होंने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जितना विकास 70 वर्षों में नहीं हुआ, उतना मोदी सरकार के मात्र 8 वर्ष की अवधि में हो गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसके ऊपर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का बुनियादी ढांचा 2024 तक संयुक्त राज्य अमेरिका जितना अच्छा होगा। उन्होंने दावा किया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पास धन की कोई कमी नहीं है और वह आर्थिक रूप से बेहद मजबूत है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay