केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले, कहां इन्वेस्ट करें निवेशक, जागरूकता जरूरी

Friday, Dec 20, 2019 - 01:19 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत) : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि निवेशक कहां निवेश करें, इसको लेकर जागरूकता जरूरी है। निवेशक जागरूकता के तहत देश भर में 50 हजार से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं, लेकिन वो मीडिया की सुर्खियों में नहीं आ सके। अनुराग ठाकुर आज इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई), विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण नीति प्राधिकरण (आईईपीएफ), भारत सरकार के साथ मिलकर आयोजित निवेशक जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे पहले इस तरह का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भुवनेश्वर में आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा कार्यक्रम धर्मशाला आयोजित किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि धर्मशाला में हो रहे जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में जागरूकता आएगी तथा निवेशक सही निवेश को आगे बढ़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं, आम जनता और विशेषकर निवेशकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान इन्वेस्टर्स के लिए एक बुकलेट भी लांच की गई है।

 केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि निवेशकों और युवाओं के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम होना जरूरी है। अब तक देश भर में 50 हजार से अधिक ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। पहला राज्य स्तरीय कार्यक्रम भुवनेश्वर में किया गया था, जबकि धर्मशाला में राज्य स्तर का यह दूसरा कार्यक्रम है। देश में चिट फंड जो सही है, उनमें नहीं, बल्कि जो खराब हैं, उनमें लोग न फंसे, उन्हें जागरूक करना जरूरी है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें अवेयर किया जा सकता है।

Edited By

Simpy Khanna