इंडी गठबंधन के पास विकास के लिए नही कोई नीति : अनुराग
punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 07:01 PM (IST)
बिलासपुर (राम सिंह): केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण 10 वर्षों में भारत की तस्वीर और तकदीर दोनों बदले हैं। भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बनने पर अब अगले 3 वर्षों में भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा। कोठीपुरा में एम्स जैसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान और बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज के साथ ही फोरलेन का निर्माण किया गया है। भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे प्रोजैक्ट का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत मंदरीघाट, कुहमझवाड़, बल्हचुराणी, मल्यावर, कंदरौर व बल्ह-भलवाणा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल कांग्रेस समेत अन्य दलों के पास न तो कोई सर्वमान्य नेता हैं और न ही देश के विकास के लिए उनके पास कोई नीति है जबकि उनकी नीयत भी साफ नहीं है। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक व तेलंगाना में एससी, एसटी व ओबीसी का कोटा 5 प्रतिशत कम कर दिया गया। अब हिमाचल में भी यही तैयारी चल रही है। जिन लोगों ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेदकर को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, उनसे एससी, एसटी व ओबीसी के हितों की रक्षा की उम्मीद रखना बेईमानी है। अनुराग ठाकुर ने नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत सयोहला, पटवारखाना, नम्होल, सिकरोहा, मलोखर, रठोहघाट व आशामझारी में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान नयना देवी के विधायक रणधीर शर्मा भी उनके साथ रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here