खेल महाकुंभ एथलीट ट्रेनिंग एंड डिवैल्पमैंट प्रोग्राम के आने लगे सुखद परिणाम : अनुराग ठाकुर

Sunday, Mar 31, 2024 - 08:56 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि उनके हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में खेल महाकुंभ की सफलता को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने जो खेल महाकुंभ एथलीट ट्रेनिंग एंड डिवैल्पमैंट प्रोग्राम चालू किया था उसके बेहद सुखद परिणाम सामने आने लगे हैं। नोएडा में आयोजित नैशनल सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल के खिलाड़ियों द्वारा 2 पदक जीतने पर अनुराग सिंह ठाकुर ने पूरे दल को बधाई दी व हिमाचल के कुश्ती के 16 खिलाड़ियों का अपने दिल्ली स्थित आवास पर अभिनंदन किया।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि, वीरभूमि के साथ-साथ खेल भूमि भी बने इसके लिए मैं सदा प्रयासरत रहा हूं। खेल महाकुंभ इस दिशा में एक प्रयास था जिसने हिमाचल में खेलों के क्षेत्र से एक क्रांति ला दी है। खेल महाकुंभ की अपार सफलता को देखते हुए मैंने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए खेल महाकुंभ एथलीट ट्रेनिंग एंड डिवैल्पमैंट प्रोग्राम की शुरूआत की। इस प्रोग्राम के अन्तर्गत बिलासपुर में कबड्डी के 14 और कुश्ती के 31 खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय ट्रेनिंग, बोर्डिंग, न्यूट्रीशियन, स्पोर्ट्स एक्यूपमैंट व अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि नोएडा में आयोजित कुश्ती की सब जूनियर नैशनल चैंपियनशिप में हिमाचल की ओर से खेलने गए 16 खिलाड़ी इसी खेल महाकुंभ एथलीट ट्रेनिंग एंड डिवैल्पमैंट प्रोग्राम से चुने गए। बिलासपुर स्थित ट्रेनिंग सैंटर में ट्रेनिंग 31 में से 16 एथलीट नोएडा में होने वाले नैशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए थे। नोएडा में कुश्ती की नैशनल सब जूनियर चैंपियनशिप में 2 एथलीटों ने मैडल जीतकर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है। वंश ठाकुर और ऋषिका ने अंडर 15 नैशनल रैसलिंग चैंपियनशिप में क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल जीते हैं। यह जीत पूरे हिमाचल के लिए गर्व का विषय है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay