हरिपुर के 3 प्राचीन मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार, 103 लाख रुपए मंजूर : अनुराग ठाकुर

Wednesday, Mar 13, 2024 - 11:47 PM (IST)

धर्मशाला (सौरभ): देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में खंडहर बनते जा रहे 3 ऐतिहासिक मंदिरों गोवर्धन धारी मंदिर, कल्याण राय मंदिर और सरस्वती देवी मंदिर के जीर्णोद्धार की योजना को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने स्वीकृति प्रदान की है। तीनों मंदिरों के मुरम्मत और संरक्षण कार्यों के लिए 103 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को यह जानकारी दी। 2 दिन पहले देहरा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान अनुराग ने एक जनसभा में इन मंदिरों के जीर्णोद्धार की बात कही थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गोवर्धन धारी मंदिर के लिए 48.34 लाख रुपए, कल्याण राय मंदिर के लिए 21.73 लाख रुपए और सरस्वती देवी मंदिर के लिए 32.73 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। अनुराग ने कहा कि इस धनराशि से इन तीनों मंदिरों का जल्द ही कायाकल्प होगा। इससे तीनों मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

अनुराग ठाकुर ने ऐतिहासिक महत्व के इन मंदिरों के जीर्णोद्धार की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों को नया सम्मान मिला है और उन्हें संजोए रखने के लगातार प्रयास चल रहे हैं। बता दें कि बीते साल देहरा के भाजपा नेता डाॅ. सुकृत सागर की अगुवाई में हरिपुर के लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में अनुराग ठाकुर से भेंट कर हरिपुर की खंडहर बनती जा रही ऐतिहासिक धरोहरों व मंदिरों के संरक्षण का मुद्दा उठाया था। अनुराग ने केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री जी. किशन रैड्डी को इस बाबत पत्र लिखा था। केंद्रीय मंत्रालय के निर्देश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के निदेशक बसंत कुमार ने अपनी टीम के साथ हरिपुर आकर विस्तृत सर्वेक्षण के बाद इन इमारतों व मंदिरों के संरक्षण के लिए विस्तृत प्लान तैयार किया है। इसके प्रथम चरण में इन तीन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए धनराशि जारी की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay