पौंग डैम के आसपास के इलाकों को ईको सैंसटिव जोन बनाने के प्रस्ताव पर फिलहाल रोक : अनुराग ठाकुर

Thursday, Dec 28, 2023 - 11:02 PM (IST)

बड़सर (हमीरपुर) (राजीव/सुभाष): केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिले में स्थित पौंग डैम के आसपास प्रस्तावित ईको सैंसटिव जोन और उससे उत्पन्न होने वाली स्थानीय चिंताओं पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ चर्चा की तथा उससे जुड़े स्थानीय मुद्दों को उनके समक्ष रखा। हमारे आग्रह पर और स्थानीय लोगों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण मंत्री ने इस मुद्दे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की बात कही और इसके साथ ही फिलहाल पौंग डैम के आसपास के इलाकों को ईको सैंसटिव जोन बनाने के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि स्थानीय जनता और वहां के स्टेक होल्डर्ज के साथ बातचीत करके और इस विषय में और जानकारी जुटाकर ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

निमंत्रण को लेकर राजनीति कर रहे कुछ लोग
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में भव्य राम मंदिर में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण पर हो रही राजनीति को बेफिजूल बताते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज कोई निमंत्रण स्वीकार कर रहा है, कोई अस्वीकार कर रहा है और कोई बोल रहा है कि निमंत्रण ही नहीं मिला। निमंत्रण देने का कार्य जिस कमेटी का है, वह उसे कर रहे हैं लेकिन ऐसे लोग जो कभी भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, उन्हें काल्पनिक बताते थे, राम मंदिर का विरोध करते थे और कटाक्ष करते हुए मंदिर निर्माण की तारीख पूछा करते थे, वे आज निमंत्रण को लेकर राजनीति कर रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay