हिमाचल में कांग्रेस भी फेल और उसकी गारंटियां भी फेल : अनुराग ठाकुर

Saturday, Oct 28, 2023 - 08:18 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): कांग्रेस भी फेल है और उसकी गारंटियां भी फेल हैं। यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में जो गारंटियां दी थीं, वे फेल हो गई हैं। 10 महीने प्रदेश में उनकी सरकार बने हुए हो गए हैं अभी तक प्रदेश की बहनें इंतजार कर रही हैं कि कब 1500 रुपए उनके खाते में आएंगे। दूसरी गारंटी कांग्रेस ने दी थी कि वह 2 रुपए किलो गोबर खरीदेंगे पर नहीं खरीदा। प्रदेश में कांग्रेस ने बिजली के बिल माफ करने की बात कही थी अब वही बिल बढ़कर आ रहे हैं। पिछली सरकार में जो पानी के बिल माफ हुए थे अब वे बिल भी कांग्रेस सरकार ने देना शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस झूठी है और इसकी गारंटियां भी झूठी हैं।कांग्रेस ने राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी कहा था कि सबके कर्ज माफ करेंगे लेकिन नहीं किया। वहां यह भी कहा था कि बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन नहीं दिया था। हिमाचल में भी जब इन्होंने पिछली सरकार बनाई थी तब कहा था कि हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे और बेरोजगारी भत्ते देंगे लेकिन वह भी नहीं दिया था। 

पैरा एशियाड में भी 100 से अधिक मैडल जीतने पर एथलीट को दी बधाई 
पैरा एशियाड में 100 से अधिक पदक प्राप्त करने पर एथलीट को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया है और उसी की बदौलत है कि आज विश्व स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि पहले एशियन गेम्स में 100 पदक जीत को पार किया गया था और अब पैरा एथलीट ने भी यह कारनामा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में यूथ ओलिंपिक करवाने का संकल्प लिया गया है जिसके लिए आज से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। 

देश को जानने का हक आखिर क्यों बिके सांसद
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा केंद्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग के लगाए जा रहे आरोपों पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि देश के 2 राज्यों के मुख्यमंत्री के कार्यालय में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल हैं। राजस्थान में खुद कांग्रेस के लोगों द्वारा लाल डायरी का जिक्र किया जाता है लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करते हैं। कांग्रेस शासित प्रदेशों में सरकारों द्वारा ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है और कार्रवाई होने पर केंद्र सरकार पर इल्जाम लगाया जाता है। टीएमसी सांसद महुआ द्वारा भाजपा पर की जा रही बयानबाजी पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि संसदीय कमेटी द्वारा जब किसी को तलब किया जाता है तो उसको अपना बयान दर्ज करवाने जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है और इसमें कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी। अगर महुआ से गलती हुई है तो देश की जनता को जानने का हक है कि आखिर सांसद क्यों बिक रहे हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्या अब देश की संसद को कार्पोरेट घराने चलाएंगे। 

नशे पर अंकुश लगाने के लिए सरकार उठाए ठोस कदम
हिमाचल में बढ़ते नशे पर चिंता जाहिर करते हुए अनुराग ठाकुर कहा कि इस मुद्दे पर सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके। युवाओं के जीवन के साथ जो खेल रहे हैं उनमें से किसी को भी न बख्शा जाए, चाहे वह बड़ा हो या छोटा। युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नशे की लत की तरफ न जाएं...यह आपको कहीं का नहीं छोड़ेगी, आपके परिवार को और इस देश को आपसे बहुत उम्मीदें हैं। यही नहीं, दुनियाभर को भारत की युवाओं से बहुत उम्मीदें हैं। हमें उन उम्मीदों पर...उन आशाओं पर खरा उतरना है। उन्होंने समाज और परिवार से भी इस मुद्दे पर सरकार का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह की कुरीति से मिलकर ही लड़ा जा सकता है, बच्चों पर नजर रखें, उनकी गतिविधियों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि सरकार को नशा कारोबारी पर बिना किसी राजनीतिक दबाव के काम करना चाहिए।  

अयोध्या में अगले वर्ष स्थापित होगी भगवान राम की मूर्ति
वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष पर अनुराग ठाकुर ने देश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें उनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए, वहीं उन्होंने कहा कि अगले वर्ष अयोध्या में भगवान राम मंदिर में मूर्ति स्थापित हो जाएगी और देश में हर जगह से लोग इस भव्य कार्यक्रम में पहुंचकर इसे गौरवान्वित भी करेंगे। 500 वर्षों से हम लोग इस पल का इंतजार कर रहे थे।   

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay