नड्डा ने किया खुलासा, क्यों बीजेपी नहीं कर रही सीएम उम्मीदवार का ऐलान

Friday, Oct 27, 2017 - 02:01 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा)- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि अब तक सीएम फेस का नाम न बताना सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। नड्डा ने शिमला में कहा कि बीजेपी कई राज्यों में बिना किसी सीएम उम्मीदवार के उतरी है। ऐसा करना बीजेपी के संसदीय बोर्ड की रणनीति का हिस्सा है। हर राज्य की परिस्थितियों के हिसाब से अलग स्ट्रेटेजी बनाई जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी चार्जशीट में लगाए गए आरोपों की जांच कराएगी। अनिल शर्मा का नाम भी चार्जशीट में होने के सवाल पर नड्डा ने कहा कि सभी बारीकियों की जांच परख कर देखेंगे। उसके बाद ही तय किया जाएगा कि जांच के लिए भेजा जाए या नहीं। 

कांग्रेस मुद्दाविहीन पार्टी
जेपी नड्डा कांग्रेस पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि लोग वर्तमान कांग्रेस सरकार से दुखी हैं। मतदाता प्रदेश सरकार को उखाड़ कर हिमाचल में विकास की रफ्तार को नया आयाम देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुद्दाविहीन पार्टी है, जबकि बीजेपी का मुद्दा भ्रष्टाचार को खत्म करना है।