राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश के पुनर्निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी : धर्मेंद्र प्रधान
punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 11:54 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश के पुनर्निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी। भारत के विद्यार्थियों को शिक्षा, ज्ञान, परंपरा एवं कला के साथ-साथ तकनीक एवं कौशल विकास में निपुण बनाने की दृष्टि से राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सरकार द्वारा लाया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से पूरे देश में शिक्षा के उत्कृष्ट केंद्र विकसित होंगे, जिसके फलस्वरूप भारत का युवा अपनी रुचि और स्वभाव के अनुरूप अपनी शिक्षा ग्रहण कर जीवन को सार्थक बना सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के देहरियां में लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में कहा कि गत 8 वर्षों के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने अनेक कार्यक्रम तथा कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरका द्वारा आरंभ की गई योजनाओं से लोगों के आवास, पेयजल की उपलब्धता, भोजन, स्वास्थ्य तथा पोषण, जीवन-यापन तथा वित्तीय समावेश में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में विकास की दोगुनी रफ्तार हुई है। कोरोना महामारी जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी आम जनमानस की सुरक्षा के लिए वैक्सीन से लेकर राशन तक उपलब्ध करवाया गया। इसी के साथ निर्धन लोगों को रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकारों की चिंता करते हुए केंद्र सरकार ने पीएम फंड फॉर चिल्ड्रन की शुरूआत भी की है, जिसमें कोविड काल के दौरान अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा इत्यादि के लिए मदद मुहैया करवाई गई है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित किया तथा योजनाओं को लेकर फीडबैक भी ली। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी प्रदेश सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में हर वर्ग और क्षेत्र के उत्थान के लिए कार्य किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारें प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं तथा इस दिशा में सभी योजनाओं के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।
मां ज्वालामुखी के दरबार में लगाई हाजिरी
केंद्रीय मंत्री ने रविवार को मां ज्वालामुखी के दरबार में हाजिरी लगाई और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर न्यास ज्वालामुखी ने उनसे विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करवाई और मां का सिरोपा व प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here