होटल के पास पहुंचा बिन बुलाया मेहमान, लोगों में मची अफरा-तफरी

Saturday, Oct 28, 2017 - 07:36 PM (IST)

डल्हौजी: पर्यटन नगरी डल्हौजी के वार्ड नं.-1 बकरोटा में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब यहां पर एक निजी होटल के समीप एक भालू आ गया। उस समय होटल में पर्यटक भी मौजूद थे, जिन्होंने पहली बार इस भालू को अपने सामने प्रत्यक्ष रूप से देखा। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग व नगर परिषद को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग व नगर परिषद से बी.ओ. देश राज, वन रक्षक सुनील टंडन, वन कर्मी कुलदीप सिंह व पटवारी हितेंद्र बगलवान सहित अन्य वन कर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया व इलाके को खाली करवा दिया गया, जिसके पश्चात करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत से भालू को वहां से साथ लगते जंगल में सुरक्षित खदेड़ दिया गया। 

निचले क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतें लोग
वन मंडलाधिकारी राकेश कटोच ने बताया कि विभाग को डल्हौजी के वार्ड नं.-1 बकरोटा में एक भालू के होने की सूचना मिली थी, जिसके तुरंत बाद वहां पर विभाग की एक टीम को भेजा गया और भालू को वहां से भगाकर लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इन दिनों भालू निचले क्षेत्रों में आ जाते हैं और लोगों को इन दिनों में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। आशंका को देखते हुए जिन क्षेत्रों में भालू सक्रिय हैं, वहां विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। भालुओं को जंगल की ओर खदेडऩे के लिए ठोस कदम उठाने और गश्त तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।