सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहाल एक साथ कई समस्याओं से रहे जूझ

Friday, Jun 16, 2017 - 11:31 AM (IST)

जोगिंद्रनगर : हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहाल एक साथ कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। कहीं अध्यापक नहीं तो कहीं पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। चौंतड़ा विकास खंड की खुड्डी पंचायत के धौण गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल के बच्चों को भी सूखे हल्कों के साथ शिक्षा की अलख जगानी पड़ रही है। इस स्कूल में मौजूद हैंडपंप वर्षों से सूखा पड़ा है।

नहीं सुन रहा कोई पुकार
पंचायत ने कई बार सिंचाई विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक स्कूल में पानी का प्रबंध करने की गुहार लगाई है, लेकिन नौनिहालों की मुश्किल से किसी को कोई वास्ता नहीं है।