बेरोजगारी भत्ते पर घमासान तेज, कांग्रेस कार्यकारिणी में उठा मुद्दा

Monday, Feb 27, 2017 - 02:29 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा) : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आज यहां विस्तारित कार्यकारिणी की अहमबैठक हो रही है। इस बैठक में नोटबंदी के तीसरे चरण को लेकर भी चर्चा हो रही है।अखिल भारतीय कमेटी ने इस बैठक का नाम जन वेदना सम्मेलन का नाम दिया है।   बता दें कि इस बैठक में नोटबंदी के साइड इफेक्ट्स पर चर्चा हो रही है। विमुद्रीकरण का मुद्दा भी आज की बैठक का ऐजेंडा है। इस बैठक में पार्टी बेरोजगारी भत्तेके मुद्दे पर भी चर्चा कर रही है। इस मुद्दे को लेकर संगठन का क्या मतहोगा, इसमें तय होगा। क्योंकि 2012 में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव सेपहले अपने चुनाव घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा प्रदेश के युवाओं से किया था। इस वादे पर सरकार ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। परिवहन मंत्री जीएस बाली द्वारा इस मुद्दे को उठाने के बाद इस मामले परचर्चा तेज हो गई है। सीएम वीरभद्र सिंह कह चुके हैं कि बेरोजगारी भत्तादेना संभव नहीं है। क्योंकि राज्य की वित्तीय स्थिति ऐसी नहीं है।

बेरोजगारी भत्ता देने की वकालत
इसके साथ-साथ देश के किसी भी राज्य में यह भत्ता नहीं दिया जाता। सीएम ने कहा कि सरकार इसके स्थान पर कौशल विकास भत्ता दे रही है और इससे युवाओं की प्रतिभा को निखार कर उन्हें स्वरोजगार के लिए भी तैयार किया जा रहा है। वहीं बाली कह रहे हैं कि यह मेनीफेस्टो का हिस्सा है और इसे लागू करना सरकार का दायित्व है। उधर, राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने भी बेरोजगारी भत्ता देने की वकालत की है। इस प्रकार इस मुद्दे पर कांग्रेस के भीतर एकमत नहीं है। आज की बैठक में इस पर पार्टी अपनी लाइन तय करेगी और यहां जोफैसला होगा, उससे सीएम को अवगत करवाया जाएगा। आज बैठक में सचिवों औरब्लाक स्तरीय पर्यवेक्षकों के कामकाज को लेकर भी चर्चा हो रही है। इसके साथ-साथ चुनावी वर्ष में संगठन को और चुस्त-दुरूस्त करने को लेकर भीविचार-विमर्श हो रहा है। बैठक में चुनावी वर्ष में पोलिंग बूथों पर की गई तैयारी पर भी चर्चा हो रही है। इस बैठक में एआईसीसी के सह समन्वयक निर्मलसिंह, आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स, आयुर्वेद मंत्री कर्ण सिंह, राज्यकार्यकारिणी के सदस्य, जिलाध्यक्ष और ब्लाक अध्यक्ष शामिल हैं।