नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगा बेरोजगार युवक, लाखों का लगाया चूना

Tuesday, Mar 20, 2018 - 11:10 PM (IST)

शाहतलाई: कोटधार के तहत गांव बैथरी-जेजवीं के मैकेनिकल इंजीनियर पास एक बेरोजगार युवक विवेक कुमार ने पुलिस थाना तलाई में शिकायत दी है कि उसने अपना बायोडाटा नौकरी डॉटकॉम में डाला था, जिसके आधार पर उसे फोन नंबर 7838846799 से फोन आया कि उसे टाटा कंपनी में नौकरी मिल गई है लेकिन उसके लिए उसे 1500 रुपए की राशि नैफ्ट करवानी होगी, जिसे उसने करवा दिया। उसने बताया कि उसके बाद उसे कहा गया कि उसे इसके बाद 13 हजार 710 रुपए वैरीफाई करवाने हेतु खाते में डालने होंगे। उसे बताया गया कि उसका वेतन 21 हजार 700 रुपए मासिक होगा परन्तु इससे पूर्व 70 हजार बतौर धरोहर राशि डालने होंगे, जिन्हें उसने खाते में डाल दिया। इतना ही नहीं उसे कन्फर्मेशन लैटर भी भेज दिया गया था। 

अनजान व्यक्ति के खाते में डाल दिए 4.85 लाख 
पीड़ित विवेक कुमार ने बताया कि इसी तरह उसने 4 लाख 85 हजार 485 रुपए उक्त व्यक्ति के खाते में डाल दिए लेकिन फिर उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने अपने परिवार के लोगों को बताया तथा पुलिस थाना तलाई में शिकायत दर्ज करवाई। उधर, डी.एस.पी. घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

Punjab Kesari