रिटायर्ड कर्मियों को नौकरी देने के बयान का बेरोजगार शिक्षक संघ ने किया विरोध

Thursday, Jun 28, 2018 - 03:09 PM (IST)

भोरंज (रवि): रिटायर्ड कर्मियों को दोबारा नौकरी देने के बयान का भोरंज बेरोजगार शिक्षक संघ ने विरोध किया है। इस संबंध में भोरंज के बेरोजगार प्रशिक्षित अध्यापकों ने तहसीलदार भोरंज के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को रिटायर्ड अध्यापकों को दोबारा नियुक्तियां देने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। बेरोजगारों का कहना है कि जब सरकार बनी थी तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि हमारी सरकार में टायर्ड और रिटायर्ड कर्मचारी नहीं चलेंगे लेकिन अब सरकार रिटायर्ड अध्यापकों को दोबारा नियुक्तियां देने की बात कर रही है जोकि बेरोजगार युवाओं के साथ सरासर अन्याय है। 


जब प्रदेश में हजारों की संख्या में टैट पास बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं तो फिर रिटायर्ड अध्यापकों को रखने की बात क्यों की जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो बेरोजगारों ने शीघ्र ही सड़कों पर उतरने की बात की और फिर भी सरकार नहीं जागी तो सभी प्रशिक्षित बेरोजगार अपनी डिग्रियां सी.एम. को सौंप देंगे। टैट पास करके भी युवाओं को अभी तक नौकरी नहीं मिली है। बेरोजगार शिक्षक वर्ग ही ऐसा वर्ग है जो हमेशा उपेक्षा का शिकार होता रहा है। पिछले कई वर्षों से प्रदेश में हजारों शिक्षकों के पद रिक्त हैं, उन पर प्रदेश सरकार कभी पी.टी.ए. तो कभी एस.ए.एस. व एम.सी.ए. के माध्यम से भर्ती कर रखी है, जो बेरोजगार शिक्षकों के साथ भद्दा मजाक है। 
 

Ekta