बैच वाइज भर्ती न होने पर बेरोजगार इंजीनियर जलाएंगे अपनी डिग्रियां

Tuesday, Sep 24, 2019 - 10:51 AM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): बेरोजगार सिविल जूनियर इंजीनियरों ने सरकार द्वारा बैच वाइज भर्ती शुरू न करने पर अपने डिप्लोमे व डिग्रियां जलाने का ऐलान किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी कुमार, उपाध्यक्ष इंजीनियर विशाल ठाकुर व महासचिव अनूप कुमार ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से वे बैच वाइज भर्ती की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक जयराम सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। आज निर्माणाधीन एम्स अस्पताल में एक भी इंजीनियर बिलासपुर का नहीं लगाया है जबकि आंध्र प्रदेश के लोगों का एम्स अस्पताल में जमावड़ा लगा हुआ है।

बिलासपुर में फोरलेन सड़क कार्य भी ठप्प पड़ा हुआ है। अश्विनी कुमार ने कहा कि यदि सरकार को 21 अक्तूबर कें उपचुनाव में यदि धर्मशाला या पच्छाद से विधानसभा चुनाव जीतना है तो सरकार शीघ्र जूनियर सिविल इंजीनियरों की बैच वाइज भर्ती शुरू करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जयराम सरकार शीघ्र इसके बारे में निर्णय नहीं लेगी तो 2 अक्तूबर को तमाम बेरोजगार जूनियर इंजीनियर भगेड़ चौक पर अपने डिप्लोमे व डिग्रियां जला देंगे।

 

kirti