अब स्मार्ट सिटी में अंडरग्राउंड होंगी बिजली की तारें

Tuesday, Jul 10, 2018 - 01:36 PM (IST)

धर्मशाला (पूजा): स्मार्ट सिटी धर्मशाला को स्मार्ट बनाने का कार्य विद्युत बोर्ड ने अपनी ओर से शुरू कर दिया है। विद्युत बोर्ड जल्द ही स्कूल शिक्षा बोर्ड से लेकर कोतवाली बाजार तक बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करेगा। विभागीय जानकारी के अनुसार इस एरिया से गुजरने वाली पानी की पाइपें, सीवेज लाइन केअलावा अन्य कंपनियों की तारों को भी एक ही रूट में अंडरग्राउंड किया जाएगा। जिससे धर्मशाला शहर स्मार्ट नजर आए। बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विद्युत बोर्ड ने कोतवाली बाजार से लेकर स्कूल शिक्षा बोर्ड तक के एरिया को स्मार्ट बनाने की ओर पहला कदम बढ़ाया गया है।

इसके तहत करीब 70 करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत सीवेज, पानी और कनेक्टिविटी की अन्य तारों को व्यवस्थित तरीके से निकाला जाएगा। साथ ही विभिन्न स्थानों पर नए बस स्टैंड बनाने की योजना भी इस प्रपोजल के तहत तैयार की गई है। इस योजना के तहत निकाली जाने वाली कनेक्टिविटी की तारों की कंपनियों को नगर निगम को राजस्व देना होगा। इसके साथ ही 70 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा सुन्दर दीवारें भी होंगी। इसके तहत सडक़ के साथ गुजरने वाली वांडरीवाल भी एक जैसी बनाई जाएगी और इन दीवारों की लंबाई और ऊंचाई एक जैसी ही होगी व हर जगह बोर्ड द्वारा स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएंगी। इन सभी योजनाओं की विद्युत बोर्ड द्वारा परपोजल तैयार कर ली है, जैसे ही एम.सी. से बजट आता है, तो जल्द ही विद्युत बोर्ड स्मार्ट सिटी को स्मार्ट बनाने का कार्य शुरू कर देगा। 
 

kirti