सुंदरनगर में इस योजना के तहत 72 महिलाओं को बांटे गैस कनैक्शन

Tuesday, Sep 11, 2018 - 05:06 PM (IST)

 

सुंदरनगर : मुख्यमंत्री की हिमाचल गृहिणी योजना का शुभारंभ सोमवार को सुंदरनगर में किया गया। इस अवसर पर सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, वहीं विधायक राकेश जम्वाल उनके साथ थे। इस अवसर पर उन्होंने 72 महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत रसोई गैस कनैक्शन प्रदान किए। रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना में उन परिवारों की गृहिणियों को गैस कनैक्शन, सिलैंडर तथा गैस चूल्हा उपलब्ध करवाया जा रहा जो उज्ज्वला योजना में शामिल नहीं हो पाई थीं। उन्होंने कहा प्रदेश में इस योजना पर इस वित्त वर्ष में लगभग 12 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में इस योजना के प्रथम चरण में 667 गैस कनैक्शन प्रदान किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। 
 

kirti