RUSA के तहत सैमेस्टर सिस्टम को वार्षिक में बदलने पर विधानसभा में हो सकता है हंगामा

Monday, Aug 20, 2018 - 10:28 AM (IST)

शिमला (प्रीति): रूसा के तहत सैमेस्टर को वार्षिक कैसे किया गया। इस विषय पर विधानसभा के मानसून सत्र में हंगामे के आसार लग रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस मामले पर शिक्षा विभाग को सबसे ज्यादा विधानसभा में पूछे जाने वाले प्रस्तावित प्रश्न मिल रहे हैं। इन प्रश्नों में रूसा के सैमेस्टर सिस्टम को किस आधार पर वार्षिक किया गया है, जिन छात्रों ने सैमेस्टर सिस्टम के तहत पेपर दिए हैं, उनके रिजल्ट समय पर न आना संबंधी मामले उठाए गए हैं जिनके जवाब शिक्षा विभाग बना रहा है। शिक्षा विभाग में आ रहे ज्यादातर सवालों में यही पूछा गया है कि रूसा प्रणाली को साल के बीच में किस आधार पर वार्षिक सिस्टम किया गया है। इस संबंध में अभी तक शिक्षा विभाग को 100 से ज्यादा सवाल मिले हैं। 

भाजपा के विजन डॉक्यूमैंट में किया गया था वायदा
भाजपा ने अपने विजन डॉक्यूमैंट में रूसा के सैमेस्टर सिस्टम को वार्षिक करने का वायदा किया था। इसके अलावा शिक्षक संगठनों ने भी मामले पर सरकार पर दबाव बनाया था। इसके बाद सरकार ने मामले पर शिक्षाविदों की कमेटी बनाई। कमेटी ने रूसा की गाइडलाइन खंगाली और नियमों के अनुसार सैमेस्टर सिस्टम को वाॢषक किया गया। बी.ए., बी.कॉम. व बी.एससी. के इस सत्र से यह सिस्टम लागू किया गया है।

Ekta