CITU के बैनर तले तहबाजारियों ने MC के आयुक्त के खिलाफ खोला मोर्चा, जमकर की नारेबाजी (Video)

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 02:02 PM (IST)

शिमला (तिलक) : शिमला शहर के तहबाजारियों ने नगर निगम के आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तहबाजारी यूनियन ने सीटू के बैनर तले नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है और नगर निगम पर तहबाजारियों को जबरन उजाड़ने ओर पैसे लेने के आरोप लगाए। इस दौरान काफी तादाद में पुलिस बल भी तैनात किया गया और एमसी कार्यालय की तरह जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए। तहबाजारियों ने वेंडर एक्ट 2014 को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की ओर यदि लागू नही होता है तो तहबाजारी 24 घंटे के धरने पर बैठ जाएंगे।
PunjabKesari

तहबाजारी यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र बिटू का कहना है कि नगर निगम जबरन तहबाजारियों को उजाड़ने के आरोप लगाते हुए कहा कि निगम के कर्मी बाज़ारो में जा कर तहबाजारियों का सामान नाले में फेंक रहे है और जब आयुक्त के पास वेंडर एक्ट 2014 को कोर्ट के आदेशों के बाद भी लागू नही किया जा रहा है। शहर में तहबजरियो को बसाया नही जा रहा है और न ही कार्ड जारी नही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुक्त के पास जा रहे है तो वो धमकी देते हैं। शहर में एक हजार से ज्यादा गरीब लोग रेहड़ी फड़ी लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। नगर निगम तहबाजारी को बसाने का आश्वासन तो दे रहे है लेकिन उन्हें बसाया नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि तहबजरियों को यदि नहीं बसाया जाता है तो शहर के सभी तहबाजारी 24 घंटे के धरने पर बैठ जाएंगे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News