चिखर में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, कसुम्पटी के विधायक ने की ये घोषणा

Monday, Jul 09, 2018 - 04:56 PM (IST)

कसुम्पटी: कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राणा अनिरुद्ध सिंह ने सोमवार को ग्राम पंचायत सतलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिखर में खंड स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस खेलकूद प्रतियोगता में मशोबरा खंड के 25 स्कूलों के लगभग 600 बच्चे विभिन्न खेलकूद प्रतियोगितयो में भाग ले रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, रस्साकशी, लंबी दौड़, लॉन्ग और हाई जंप आदि प्रतियोगिताएं होंगी।


विजयी टीमों को पुरस्कार से नवाजा
राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला के प्रिंसीपल अश्वनी ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने विजयी टीमों को पुरस्कार से नवाजा तथा स्थानीय जनता को सम्बोधित भी किया तथा विद्यार्थियों को 15000 रुपए देने की भी घोषणा की। इसके अलावा सड़क निर्माण व स्कूल ग्राऊंड की फैंसिंग व गेट निर्माण के लिए भी धनराशि देने की घोषणा की।


ये रहे कार्यक्रम में मौजूद
इस मौके पर बी.सी.सी. कसुम्पटी अध्यक्ष भूपिंदर कंवर, महासचिव राजेश वर्मा, नरेंद्र ठाकुर, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राघव, प्रधान सतलाई प्रोमिला, उपप्रधान संजय, बी.डी.सी. सदस्य चेत राम, पूर्व प्रधान सेवक राम, प्रधान पीरन पंचायत अतर सिंह, पूर्व प्रधान कोटि बलदेव पूरी, सेवक राम, पूर्व प्रधान कौशल्या, किरपा राम, प्रधान एस.एम.सी. नेत्र सिंह, चेतन, सुमन, राम स्वरूप, जय प्रकाश, अशोक, खेल प्रतियोगिता प्रभारी जगदीश वर्मा, जिया लाल, नंद लाल के साथ-साथ अन्य स्कूलों से आए हुए विद्यार्थी एवं हजारों की संख्या में स्थानीय लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Vijay