ट्रायल के दौरान ट्रेनी चालक से बेकाबू हुई कार, बाल-बाल बचे लोग

Thursday, Oct 22, 2020 - 07:17 PM (IST)

पपरोला (गौरव) : एसडीएम परिसर में वीरवार को हुए लाइसैंस ट्रायल दौरान एक ट्रेनी चालक से कार बेकाबू हो गई व सामने दीवार से जा टकराईं। गनीमत ये रही कि इस घटना की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया वरना एक बड़ा हादसा घट जाता। जानकारी मुताबिक एसडीएम परिसर में वीरवार को लाइसैंस बनाने को लेकर ट्रायल की प्रक्रिया चली हुई थी। उस दौरान स्कूटी का टैस्ट पास कर लिया जिसके बाद एक उक्त युवक ने जैसे ही कार की ट्रायल प्रक्रिया आरंभ की तो उससे भूलवश कार की ब्रेक की बजाए स्पीड रेस पर पैर रख गया। जिससे कार सामने लगती दीवार से जा टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस घटना में कार सवार को भी चोट आई है, जबकि कार के इंजन को भी भारी नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि एसडीएम कार्यालय के कुछ दूरी पर इंदिरा गांधी स्टेडियम व टी फैक्ट्री परिसर में खुला स्पेस है, जहां पूर्व में ट्रायल लिए जाते थे।

लेकिन पिछले कुछ समय से एसडीएम परिसर में ही वाहन चालकों के ट्रायल लिए जा रहे थे। उधर, आज हुई दुर्घटना के बाद संबंधित अधिकारियों को ट्रायल लेने बारे एक उपयुक्त जगह चुनी होगी, ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो। एसडीएम कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि बड़े वाहनों के लिए ट्रायल स्टेडियम में लिए जाते हैं, जबकि छोटे वाहनों के ट्रायल परिसर में ही लिए जा रहे हैं।

Jinesh Kumar