अनियंत्रित होकर दुकान के छज्जे से टकराई बस, बड़ा हादसा टला

Sunday, May 06, 2018 - 07:45 PM (IST)

भोरंज: उपमंडल भोरंज के भरेड़ी कस्बे में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब एच.आर.टी.सी. की बस अनियंत्रित होकर दुकान के बाहर लगे टीन के छज्जे से जा टकराई। इस दौरान बी.एस.एन.एल. का पोल भी गिर गया। घटना में जान का नुक्सान तो नहीं हुआ लेकिन ड्राइवर साइड का टायर फट गया और एंगल से बस के आगे डैंट पड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बडैहर से हमीरपुर की ओर जाने वाली बस सुबह लगभग 8 बजे के आसपास भरेड़ी बाजार में सरकाघाट सड़क पर अनियंत्रित होकर एक किनारे बनी दुकानों के बाहर लगे टीन के छज्जे से जा टकराई, जिससे टैलीफोन का पोल भी टूट गया। टक्कर इतनी जबदस्त थी कि बस का ड्राइवर साइड का टायर पूरी तरह से फट गया और बस के अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है।


दुकान में घुसती तो हो सकता था बड़ा हादसा
गनीमत यह रही कि एंगल से ही बस टकराकर रुक गई, यदि दुकान में घुस जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। बस ड्राइवर ने बताया कि बस स्किड हो गई ब्रेक भी लगाई थी फिर भी बी.एस.एन.एल. के पोल व दुकान के एंगल से टकरा गई, जिससे बस का टायर फट गया है और कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ है। इसके बारे में पपलाह पंचायत के उपप्रधान ने बताया कि बड़ा हादसा होने से टल गया है। बस स्किड होने से एंगल से बस का टायर फट गया है और कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ है।

Vijay