चंडीगढ़-मनाली NH पर अनियंत्रित होकर पलटी बोगी, चालक मौके से फरार

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 03:10 PM (IST)

स्वारघाट: राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर बनेर में एक तेज रफ्तार बोगी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने शौचालय से टकराने के बाद बीच सड़क पर पलट गई, जिसके चलते लोगों को जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार राख से भरी एक बोगी कीरतपुर से बरमाणा जा रही थी। बोगी जैसे ही बनेर के पास पहुंची तो ज्यादा उतराई होने व तेज रफ्तार के चलते चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके चलते बोगी बनेर में बने सरकारी शौचालय से टकराने के बाद बीच सड़क पर पलट गई।

...नहीं तो हो सकती थी बड़ी घटना
गनीमत रही कि उस वक्त वहां से अन्य कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। बोगी के बीच सड़क पर पलटने से सड़क के दोनों तरफ  काफी लंबा जाम लग गया। बोगी का चालक मौके से फरार हो गया है। जैसे ही स्वारघाट पुलिस को उक्त घटना की सूचना मिली तो स्वारघाट पुलिस ने मौके पर जाकर जाम को खुलवाने का काम शुरू किया। पुलिस ने बोगी के चालक के खिलाफ  लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी स्वारघाट संजय कुमार ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News