HRTC की बस में मिला लावारिस बैग, जांच करने पर उड़े टीम के होश

Friday, Nov 24, 2017 - 09:09 PM (IST)

ठियोग: ठियोग उपमंडल के तहत सैंज पंचायत के साथ लेलूपुल में नारकोटिक्स विभाग की टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम की चामुंडा-नेरवा बस में तलाशी के दौरान अढ़ाई किलो चरस बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चरस की यह खेप बस के रैक में एक लावारिस बैग में रखी थी जिसे नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा तलाशी के दौरान बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार नाके के दौरान नारकोटिक्स विभाग की टीम ने चामुंडा-नेरवा बस (एच.पी.03-7175) में तलाशी के दौरान सीट नंबर 12-13-14 के ऊपर रैक में एक लावारिस पड़े बैग में यह चरस बरामद की है।

मामले को लेकर छानबीन में जुटी टीम
डी.एस.पी. सी.आई.डी. बी.एस. बरागटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि भी तक इस मामले में किसी भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया है और मामले को लेकर छानबीन जारी है। उन्होंने बताया कि बैग में मिले अन्य सामान की भी जांच की जा रही है और आरोपियों को खोजने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि बस में यह खेप कहां से आई और किसने रखी इसकी छानबीन जारी है।