HRTC की बस में मिला लावारिस बैग, जांच के दौरान उड़े पुलिस के होश

Friday, Nov 03, 2017 - 11:14 PM (IST)

स्वारघाट: स्वारघाट पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पथ परिवहन निगम की बस से चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। हालांकि पकड़ी गई चरस की इस खेप का मालिक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है परंतु पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तफ्तीश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह वीरवार रात्रि थाना प्रभारी स्वारघाट राजेश पराशर की अगुवाई में पुलिस टीम राष्ट्रीय उच्च मार्ग के स्वारघाट-नालागढ़ चौक पर वाहनों की जांच कर रही थी। इतने में बिलासपुर की ओर से आ रही एच.आर.टी.सी. के मंडी डिपो की मनाली से चंडीगढ़ रूट पर जा रही बस (एच.पी.65-4284) को जांच के लिए रोका गया। 

नहीं मिला बैग के मालिक का सुराग
तलाशी के दौरान बस में बने रैक में रखे काले रंग के बैग में से पुलिस को 743 ग्राम बत्तीनुमा चरस बरामद हुई। पुलिस ने उक्त बैग बारे बस में बैठी सवारियों, चालक व परिचालक से गहन पूछताछ की परंतु सभी ने इस लावारिस बैग बारे अनभिज्ञता जाहिर की। पुलिस को बैग की तलाशी के दौरान इसके मालिकका सुराग नहीं मिला। डी.एस.पी. श्री नयनादेवी जी अनिल शर्मा ने बताया कि बस के अंदर रखे लावारिस बैग से बरामद हुई चरस को लेकर पुलिस ने थाना स्वारघाट में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ  एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज करके आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है।