10,000 कमाने वाला रातों-रात बन गया 'करोड़पति', जानिए कैसे?

Monday, May 15, 2017 - 10:11 AM (IST)

ऊना : अगर महीने में 10 हजार रुपए महीना कमाने वाले के लिए रातों-रात करोड़पति बनना किसी सपने से कम नहीं है। जी हां, ऐसा ही ऊना में जहां पर बस स्टैंड के पास ढाबा चलाने वाला एक शख्स करोड़पति बन गया। ढाबा मालिक गुरदास राम शर्मा को एक करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है और अब पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। गुरदास जब पिछले दिनों नैनादेवी जा रहे थे तो उन्होंने नंगल बस स्टैंड से एक लॉटरी का टिकट खरीदा। अब जब उस लॉटरी का ड्रॉ निकला तो उन्हें एक करोड़ रुपए का इनाम निकला है।




25 साल से खरीद रहे लॉटरी
गुरदास राम शर्मा का कहना है कि वो हर साल तीन लॉटरियां खरीदते आ रहे हैं। पिछले 25 साल से वो लोहड़ी, दिवाली और बैसाखी पर लॉटरी का टिकट खरीदते हैं और अब इतने लंबे समय के बाद उनकी किस्मत खुली है। गुरदास राम शर्मा के परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। एक बेटी की शादी हो चुकी है। इससे पहले उन्हें लॉटरी से ही नैनो कार भी निकली थी।