चम्बा में रोजाना लग रहे विद्युत के अघोषित कट, लोग हो रहे परेशान

Saturday, Dec 02, 2017 - 12:52 PM (IST)

चम्बा : जिला चम्बा में बर्फबारी का सीजन सिर पर है लेकिन इससे पहले ही विद्युत विभाग की व्यवस्था हांफने लग पड़ी है। जिला मुख्यालय चम्बा में विद्युत विभाग द्वारा लाइनों के रखरखाव के किए गए कार्य के बावजूद रोजाना विद्युत कट लगना शुरू हो गए हैं। ऐसे में विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठने लाजिमी हैं। लोग दबी जुबान में कह रहे हैं कि अभी तो बर्फबारी का सीजन शुरू भी नहीं हुआ है और चम्बा में बिजली की आंख-मिचौली शुरू हो गई है। ऐसे में बर्फबारी के दौरान तो उन्हें खासी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं।

पेड़ों की टहनियों की काट-छांट का कार्य शुरू
शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही बिजली ने आंख-मिचौली खेलना शुरू कर दी। दिनभर लगते रहे इन अघोषित कटों से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि विद्युत बोर्ड चम्बा ने क्षेत्र में बिजली की तारों के उचित रखरखाव और लाइनों के साथ उगे पेड़ों की टहनियों की काट-छांट का कार्य शुरू किया हुआ है, ऐसे में हर दिन किसी न किसी क्षेत्र के लिए विभाग द्वारा शटडाऊन लिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय में भी विभाग द्वारा मुरम्मत कार्य के लिए शटडाऊन लिया था। बावजूद इसके शहर में चल रही बिजली की आंख-मिचौली से लोग खासे परेशान हैं।