ट्रकों से अवैध वसूली के गौरखधंधे का पर्दाफाश, गिरोह के 3 सदस्य काबू

Saturday, Dec 01, 2018 - 07:36 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): पांवटा साहिब में ट्रकों से अवैध रंगदारी वसूलने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने शहर के रामपुर घाट क्षेत्र में रात के समय ट्रकों से पैसे वसूलने वाले गैंग के तीन लोगों को रंगे हाथ वसूली करते दबोचा है। अवैध वसूली गैंग यहां हर ट्रक से 50 रुपए वसूलते थे। एक अनुमान के अनुसार क्षेत्र से लगभग 200 ट्रक हर रोज गुजरते हैं। पांवटा साहिब में स्टोन क्रशरों से निकलने वाले ट्रकों से अवैध वसूली का गौरखधंधा कई सालों से बदस्तूर जारी था। यहां क्रशर लेकर आ रहे ट्रकों से 50 से 100 रुपए तक की अवैध वसूली एक गैंग द्वारा की जा रही थी। इस गैंग पर न कोई हाथ डालने का प्रयास करता था आरै न ही इन्हें रोकने की हिम्मत जुटा रहा था।

स्थानीय युवकों ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में की शिकायत

इस बीच कुछ स्थानीय युवकों ने हिम्मत जुटाकर इनकी  स्थानीय पुलिस से शिकायत की। शिकायत मिलने पर पुलिस हरकत में आई और जाल बिछाकर अवैध वसूली करने वालों को रंगे हाथों दबोच लिया। पकड़े गए तीन लोगों में 2 युवकों को नाबालिग होने की वजह से छोड़ दिया गया है जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। डी.एस.पी. पांवटा साहिब प्रमोद चौहान ने बताया कि अवैध वसूली गैंग के तीन लोगों को तो पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन गैंग के मुख्य सरगना अभी फरार हैं।

Vijay