ऊना में शुरु होगी नई योजना, अब बेटियों को नहीं समझा जाएगा बोझ

Monday, Jul 30, 2018 - 02:53 PM (IST)

 

ऊना : ऊना जिला में जल्द ही एक योजना शुरू की जाएगी जिसके तहत परिवार में पहली कन्या पैदा होने पर 11 हजार रुपए, दूसरी कन्या पैदा होने पर 21 हजार रुपए और तीसरी कन्या पैदा होने पर 51 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ कन्याओं की शादी के लिए 51 हजार रुपए देने का भी प्रावधान किया जाएगा। यह बात लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान डी.सी. ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कही। डी.सी. ने कहा कि आने वाले दिनों में इस योजना का शुभारंभ करवाया जाएगा। इस योजना के तहत ऊना की लड़कियों को नैशनल इंस्टीच्यूट में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि परिवार में लड़की पैदा होने पर किसी मां-बाप को अफसोस न हो इसके लिए इस योजना के माध्यम से काम किया जाएगा। प्रजापति ने कहा कि बेटियों को बोझ नहीं समझा जाना चाहिए बल्कि इन्हें बेटों के समान समझते हुए आगे बढ़ाना चाहिए। ऊना जिला में कन्या दर बहुत कम है और ऊना जिला ऐसी लिस्ट में शुमार है जहां कन्या दर कम है और यह कोई गर्व की बात नहीं है। इसको कम करने के लिए समाज को एक साथ मिलकर सकारात्मक रवैये से कदम उठाने चाहिए। डी.सी. ने कहा कि इगो आने के चलते इंसान की मानसिकता संकीर्ण हो जाती है और यह समाज में परेशानियां पैदा करती है। सभी को बड़ी सोच रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष महाविद्यालय जो कर रहा है वह सराहनीय है। 

kirti