भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में तब्दील हुआ ऊना

Wednesday, Feb 05, 2020 - 10:27 AM (IST)

ऊना (अमित): राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज की अगुवाई में श्री राधा-कृष्ण मंदिर कोटला कलां से मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई। भगवान श्रीकृष्ण जी की पालकी के साथ निकली शोभायात्रा ऊना नगर की परिक्रमा करती हुई देर सायं बाबा बाल जी के कोटला कलां आश्रम में पहुंची। राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने भगवान श्रीकृष्ण जी की पालकी को कंधों पर उठाकर विधिवत रूप से शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इससे पहले भगवान श्रीकृष्ण जी की मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की गई। शोभायात्रा में हिस्सा लेने के लिए जिला ऊना के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। भीड़ इतनी थी कि सड़कें पूरी तरह से श्रद्धालुओं से भरी हुई थी।

शोभायात्रा में दर्जनों मनमोहक व आकर्षक झांकियां प्रभु दर्शन करवा रही थी। बैंड बाजे तथा महामंत्र हरे कृष्ण-हरे कृष्ण, हरे राम-हरे राम का जप करते हुए संगतें शोभायात्रा में कदम आगे बढ़ा रही थी। शोभायात्रा से पूरा ऊना भगवान श्रीकृष्ण के रंग में रंगा नजर आया। हर तरफ हरे कृष्ण हरे राम की गूंज सुनाई दे रही थी। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से जगह-जगह पर खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई थी। शोभायात्रा कोटला कलां आश्रम से शुरू होकर बाल विद्यालय ऊना के प्रांगण में पहुंची। यहां विभिन्न संकीर्तन मंडलियों द्वारा विभिन्न भजनों हुन आ गया बंसी वाला, बरसाने जाना ए मैनू चढ़ गया राधा रंग, नी मैं नचना शाम दे नाल आज मैनू नच लैन दे, चाटी चौं मधानी लै गया नी मैं दूध कादे नाल रिड़कां, नंद बाबा नूं पै गइयां झिड़कां सहित अनेक प्रकार के भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया।

यहां युवा ङ्क्षहदू कल्याण सभा, श्रीराम लीला कमेटी ऊना, सनातन धर्म सभा, रोटरी क्लब ऊना व संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज को सम्मानित किया। महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने यहां श्रद्धालुओं को प्रवचनों से निहाल किया। इस मौके पर ड्रोन से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई। इस मौके पर बाबा अमरजोत सिंह बेदी, बाबा सोमनाथ हरोली, स्वामी राधा दामोदर दास, पीठाधीश विकास दास भाखड़ा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

kirti